Tuesday, August 28, 2007

तू क्या समझ रहा है मुझे चढ़ गयी है ...

हमने ये देखा के लोग दारु (शराब ) पीने के बाद ये जरूर बोलते है .

1. तू तो मेरा भाई है ...
2. You know i am not drunk...
3. गाड़ी मैं चलाऊंगा ...
4. अबे अभी इतनी और अन्दर जा सकती है ...
5. तू बुरा मत मानना भाई ...
6. मैं तेरी दिल से इज़्ज़त कर्ता हूँ ...
7. अबे बोल डाल आज उसको , आर या पार ....
8. आज साली चढ़ नही रही है क्या बात है ...
9. तू क्या समझ रहा है मुझे चढ़ गयी है ...
10. ये मत समझ के पीये में बोल रहा हूँ ...
11.अबे यार कहीँ कम तो नही पडेगी इतनी ...
12. छोटे , एक एक छोटा और हो जाए ...
13. बाप को मत सीखा .
14. यार मगर तुने मेरा dil तोड़ दिया ...
15. कुछ भी है पर साला भाई है अपना ...
16. तू बोलना भाई , क्या चाहियें ...जान चाहिए हाजीर है ???
17.अबे मेरे को आज तक नही चडी ...शर्त लगा साला आज तू ..
18. चल तेरी बात करता हूँ उससे , फ़ोन number दे उसका ।
१९। भाई माँ के याद आ रही है ,भाई मेरी माँ बहुत प्यार करती है मेरे को ,पर पापा तो daant मारते है ।
२०-भाई तेरे पास एक सिगरेट है क्या अभी ,साला सब खतम कर दिया ,,भाई चल अभी ले के आता हूँ .

6 comments:

रवि रतलामी said...

बढ़िया लिखा है :)

raj.siet said...

रवि जी ,शुक्रिया ,बहुत ख़ुशी हो रही है आपका कमेंट देख के, बहुत ही अच्छा लगा आप जैसे हिंदी ब्लोग के बेताज बादशाह का हमारे ब्लोग पे आके और कमेंट करना ...शुक्रिया

Anonymous said...

Daaru peene waalon k dil ki baat kahi hai..
par main daaru peene k baad english bolne lag jaata hoon bhai in sab main ye b jod do daaru in English Out :-D

Anonymous said...

LOL

Hope there might be more taqiya-qalam :)

well observed. :D

Neeraj Rohilla said...

बहुत खूब,
अब ये मत सोचना कि हम पीने के बाद टिप्पणी लिख रहे हैं :-)

Anonymous said...

बहुत खूब,
अब ये मत सोचना कि हम पीने के बाद टिप्पणी लिख रहे हैं