ना Chemistry होती ना मैं Student होता ,
ना ये लैब होती ना ये Accident होता .
अभी Practical में आई नज़र एक लडकी ,
सुन्दर थी नाक उस की टेस्ट Tube जैसी .
बातों में उस की Glucose की Mithaas थी ,
सांसों में Ester की खुशबू भी साथ थी .
आंखों से झलकता था कुछ इस तरह का प्यार ,
बीन पीये ही हो जाता है अल्कोहोल का खुमार .
Benzene सा होता था उसकी Presence का एहसास ,
अँधेरे में होता था Radium का आभास .
नज़रें मीलीं , reaction हुआ
कुछ इस तरह love का Production हुआ .
लगने लगे उस के घर के चक्कर ऐसे ,
Nucleus के चारों तरफ Electron hon jaise.
उस दिन हमारे टेस्ट का Confirmation हुआ ,
जब उस के daddy से हमारा Introduction हुआ .
सुन कर hamari बात वो ऐसे उछल पडे ,
Ignesium Tube में जैसे Sodium भड़क उठे .
वो बोले , होश में आओ , पहचानो अपनी औकात ,
Iron मिल नहीं सकता कभी गोल्ड के साथ .
ये सुन कर टुटा हमारे अरमानों भरा बीकर ,
और हम चुप रहे Benzaldehyde का कड़वा घूँट पीकर .
Tuesday, August 28, 2007
तू क्या समझ रहा है मुझे चढ़ गयी है ...
हमने ये देखा के लोग दारु (शराब ) पीने के बाद ये जरूर बोलते है .
1. तू तो मेरा भाई है ...
2. You know i am not drunk...
3. गाड़ी मैं चलाऊंगा ...
4. अबे अभी इतनी और अन्दर जा सकती है ...
5. तू बुरा मत मानना भाई ...
6. मैं तेरी दिल से इज़्ज़त कर्ता हूँ ...
7. अबे बोल डाल आज उसको , आर या पार ....
8. आज साली चढ़ नही रही है क्या बात है ...
9. तू क्या समझ रहा है मुझे चढ़ गयी है ...
10. ये मत समझ के पीये में बोल रहा हूँ ...
11.अबे यार कहीँ कम तो नही पडेगी इतनी ...
12. छोटे , एक एक छोटा और हो जाए ...
13. बाप को मत सीखा .
14. यार मगर तुने मेरा dil तोड़ दिया ...
15. कुछ भी है पर साला भाई है अपना ...
16. तू बोलना भाई , क्या चाहियें ...जान चाहिए हाजीर है ???
17.अबे मेरे को आज तक नही चडी ...शर्त लगा साला आज तू ..
18. चल तेरी बात करता हूँ उससे , फ़ोन number दे उसका ।
१९। भाई माँ के याद आ रही है ,भाई मेरी माँ बहुत प्यार करती है मेरे को ,पर पापा तो daant मारते है ।
२०-भाई तेरे पास एक सिगरेट है क्या अभी ,साला सब खतम कर दिया ,,भाई चल अभी ले के आता हूँ .
1. तू तो मेरा भाई है ...
2. You know i am not drunk...
3. गाड़ी मैं चलाऊंगा ...
4. अबे अभी इतनी और अन्दर जा सकती है ...
5. तू बुरा मत मानना भाई ...
6. मैं तेरी दिल से इज़्ज़त कर्ता हूँ ...
7. अबे बोल डाल आज उसको , आर या पार ....
8. आज साली चढ़ नही रही है क्या बात है ...
9. तू क्या समझ रहा है मुझे चढ़ गयी है ...
10. ये मत समझ के पीये में बोल रहा हूँ ...
11.अबे यार कहीँ कम तो नही पडेगी इतनी ...
12. छोटे , एक एक छोटा और हो जाए ...
13. बाप को मत सीखा .
14. यार मगर तुने मेरा dil तोड़ दिया ...
15. कुछ भी है पर साला भाई है अपना ...
16. तू बोलना भाई , क्या चाहियें ...जान चाहिए हाजीर है ???
17.अबे मेरे को आज तक नही चडी ...शर्त लगा साला आज तू ..
18. चल तेरी बात करता हूँ उससे , फ़ोन number दे उसका ।
१९। भाई माँ के याद आ रही है ,भाई मेरी माँ बहुत प्यार करती है मेरे को ,पर पापा तो daant मारते है ।
२०-भाई तेरे पास एक सिगरेट है क्या अभी ,साला सब खतम कर दिया ,,भाई चल अभी ले के आता हूँ .
Subscribe to:
Posts (Atom)