Saturday, August 8, 2009

अच्छा लगता है वो मगर कितना



















भूल जाता हूँ मिलने वालों को
खुद से फिरता हूँ बेखबर कितना

उसने आबाद की है तन्हाई
वरना सुनसान था ये घर कितना

कौन अब आरजू करे उसकी
अब दुआ मैं भी है असर कितना

वो मुझे याद कर के सोता है
उस को लगता है खुद से दर कितना

आदतें सब बुरी हैं यारों उसकी
अच्छा लगता है वो मगर कितना

3 comments:

समयचक्र said...

कौन अब आरजू करे उसकी
अब दुआ मैं भी है असर कितना

बहुत सुन्दर रचना .

shivashila said...

"आदतें सब बुरी हैं यारों उसकी
अच्छा लगता है वो मगर कितना"
काफ़ी सुन्दर रचना.

aa said...

角色扮演|跳蛋|情趣跳蛋|煙火批發|煙火|情趣用品|SM|
按摩棒|電動按摩棒|飛機杯|自慰套|自慰套|情趣內衣|
live119|live119論壇|
潤滑液|內衣|性感內衣|自慰器|
充氣娃娃|AV|情趣|衣蝶|
G點|性感丁字褲|吊帶襪|丁字褲|無線跳蛋|性感睡衣|