Thursday, November 8, 2007

अपुन मानता है अपुन टपोरी है .

अपुन पकिया !!! उमर ३० साल ,
वजन ८० किल्लो और
5 1/ 2 फूट हाईट क्या ,
पूरा कसरत बोडी !!!
......अभी वो बोले तो ,
क्या है न अपुन को भी लाइफ में
सेटल होने का माँगता ,
इसीलिए ये विज्ञापन अपुन
पेपर में छाप रे ला है ...
अपुन मानता है अपुन टपोरी है ,
बहुत लोग का पुंगी बजायेला है मगर
क्या है ना बाप ,
अपुन का भी इज्ज़त है मार्किट में ! !!
अपुन को भी पब्लिक शादी -बियाह में बोलती है वह भी
इज्ज़त से !
साल का 5/६ पेटी तो अपुन आराम से कमा लेता है ...
बुरी आदत बोले तो दारु और बीडी , अभी दारु कोन
नही पीता - यार !!!!. अक्खा बड़ा बड़ा लोग अपुन लोग से
जास्ती चडा लेता है ...
अब छोकरी पुन् को ऐसा माँगता है ...
बोले तो एक दम झकास माल , पटाखा , एक दम
पटाखा ...
थोडा पड़ी लिखी होंगी तो चलेंगा
किओं के साला येः कभी कभी फॉर्म भरने के लिए
साला अपुन को 25 लोग का हाथ पैर जोड़ना पड़ता है ..
अपुन जो है न शादी के बाद एक
दम सुधर जायिंगा इमान से ...
अपुन का बच्चा लोग को अपुन पढा लिखा टपोरी
बनायिंगा ...
बोले तो टपोरी डॉक्टर ,टपोरी कंप्यूटर वाला ,टपोरी ब्लोगर और भी
भोत कुछ .........
माँ कसम शादी के बाद अपुन किसी भी चिकनी को लाईन
नही देंगा ...
देखो मामू अपुन को शादी के बाद में
कोई छोकरी कि फमिली का लफडा नही माँगता है ..
हाँ बोले तो कबाब में हड्डी नही बनने का क्या !
कोई साला बीच में आयेगा तो उसका गेम बजा
दालेंगा .
अभी ये सब अच्छा लगे तो अपुन को contact करने का
क्या !


पता है -
मुन्ना मोबाइल के पिच्छु ,
पप्पू पेजर का राईट हैण्ड , शान पट्टी नगर ,
हैरान गली No. 420,
परेशां रोड , भाई का एरिया .-३०३
ई -मेल :
खूनखराबा@शोर्ट-शर्कित.कॉम

सभी भाई लोग को दिवाली कि शुभ कामना !!

6 comments:

Pramendra Pratap Singh said...

राज भाई आपकी पोस्‍ट पढ़ी लही जा सकी है, फान्‍ट ठीक नही दिख रहा है।

Gyan Dutt Pandey said...

जै रामजी की टपोरी जी। बोले तो दिवाली मुबारक! लड़की आप ही खोजें!!!

Sanjeet Tripathi said...

ए मामू, "पटाखा" दिखे तो बताने का न इधर भी, ऐसा नई हो कि अकेले अकेले……।

दीपावली की शुभकामनाएं राज जी!!

भाई प्रेमेंद्र हमें तो पूरी पोस्ट ठीक ठाक नज़र आ रही है!!

Dr.Bhawna Kunwar said...

दीपावली की आपको भी ढेरों शुभकामनायें...

aarsee said...

जय हो!!
दीवाली की लेट शुभकामनायें(कृपया क्षमा करें)।

Batangad said...

दिवाली की ढेर सारी शुभकामना।